जालंधरः (पवन कुमार)एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन एसोसिएशन, पंजाब की तरफ से आज लम्मा पिंड चाक स्थित अपने कार्यालय में शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव था पर के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दुर्घटना सुरिंदर सिंह कैरों ने कहा कि इन क्रांतिकारियों ने शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ये सपना सिर्फ गोरे लेखकों को ही देश से खदेड़ना नहीं था, बल्कि जुल्म और शोषण मुक्त समाज भी बनाना था। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि मार्ग पर शहीदों को दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि यह महापुरुष देश के लिए हंसते-हंसते शहीद हो गए। इस मौके पर यशपाल यात्रा, दलजीत सिंह अरोड़ा, साहिल सेठी, राज क्वीन, सुशीला, हिमांशु भल्ला, विनोद कुमार, मदन बाबा, चांद बाजारी, जसविंदर सिंह बिट्टू, बलविंदर सिंह, जोगिंदर काला, गाैरव आदि उपस्थित थे।