जालंधर : पंजाब प्रैस क्लब के जनरल सेक्रेटरी एवं वरिष्ठ पत्रकार मेजर सिंह का निधन हो गया है। सरदार मेजर सिंह रोजाना अजीत अखबार के वरिष्ठ पत्रकार थे।
आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है।
उन का अंतिम संस्कार आज शनिवार शाम 4 बजे माडल टाऊन श्मशान घाट में किया जाएगा।
सरदार मेजर सिंह के निधन पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने दुःख जताया है।
डीएमए के पत्रकारों ने बताया कि मेजर सिंह पत्रकार जगत के बहुत ही वरिष्ठ व अनुभवी थे। उन के संसार से चले जाने से पत्रकार जगत को कभी न पूरी होने वाले क्षति हुई है।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन परमात्मा से यही प्रार्थना करती है कि इस दुख की घड़ी में परिवार परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। व परिवार को हिम्मत धैर्य सहनशक्ति दें। और मेजर सिंह जी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।