नई दिल्ली(PMN): पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है। आज लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। एनसीसी के विस्तार से लेकर अप्रत्यक्ष रूप से चीन और पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं को रोजगार देने पर भी विशेष ध्यान दिया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सरकार शहर से गांव गए लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार कार्य का सहारा दे रही है। 110 अति पिछड़े जिलों की पहचान कर उनको आगे बढ़ाने की योजना पर काम जारी है।
किसानों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर कृषि और किसान हमारा आधार है। किसानों को सभी बंधनों से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसे 110 से ज्यादा आकांक्षी जिलों को चुनकर, वहां पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वहां के लोगों को बेहतर शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, रोजगार के बेहतर अवसर मिलें। कुछ साल पहले तक ये सब कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि इतना सारा काम, बिना किसी लीकेज के हो जाएगा, गरीब के हाथ में सीधे पैसा पहुंच जाएगा। अपने इन साथियों को अपने गांव में ही रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया है। ‘
एनसीसी कैडेट्स के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘आने वाले दिनों में एनसीसी का विस्तार बॉर्डर जिले के नौजवानों के लिए किया जाएगा। बॉर्डर एरिया के लिए एक लाख नए कैडेट्स तैयार करेंगे। बॉर्डर एरिया के कैडेट्स को सेना प्रशिक्षित करेगी। कोस्ट एरिया के कैडेट्स को नेवी और जहां एयरबेस हैं, वहां के कैडेट्स को एयरफोर्स ट्रेनिंग देगी। इससे युवाओं को आर्म्ड फोर्सेज में जगह बनाने के लिए स्किल भी मिलेगी। ‘