Punjab media news : पंजाब रोडवेज-पनबस ठेका मुलाजिम यूनियन की पैनल मीटिंग जो पहले 10 जुलाई को होनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण बाढ़ के जो हालात बने उसके कारण आगे सरक गई थी। अब रोडवेज कर्मचारी यूनियन की पैनल बैठक आज होनी निश्चित हुई है। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख पैनल मीटिंग लेंगे और यूनियन की मांगों पर चर्चा के बाद फैसला लेंगे।
रोडवेज-पनबस ठेका मुलाजिम यूनियन का कहना है कि एक तो उन्हें 10 साल बाद पक्का करने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक उसका कुछ नहीं हुआ है। अभी तक उनका प्रोसेस चलना तो दूर नोटिफिकेशन भी नहीं हुआ है। यूनियन का कहना है कि वैसे ट्रांसपोर्ट सरकार का कमाऊ पूत है, लेकिन विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है उन्हें वेतन के लिए दो-दो महीने इंतजार करना पड़ता।
यूनियन के नेताओं का कहना है कि वर्कशॉपों में टायर और रिपेयर न होने के कारण बसे खड़ी हैं। विभाग के पास डीजल डलवाने तक के पैसे नहीं है। इसके अलावा भत्तों को लेकर कर्मचारियों की मांग है। कर्मचारियों ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि यदि मांगें न मानी गई तो वह सीधा चक्का जाम करेंगे।
शिक्षा विभाग के कर्मचारी काम पर लौटे
शिक्षा विभाग में सर्व शिक्षा अभियान के तहत ठेके पर काम करने वाले नॉन टीचिंग दफ्तरी स्टाफ जिसमें मिड डे मील के कर्मचारी भी शामिल थे ने अपनी कलम छोड़ हड़ताल वापस ले ली है। सभी कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं। कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से बैठक में मिले आश्वासन के बाद वापस ली।
कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने उन्हें भरोसा दिया है कि उन्हें रेगुलर करने का काम प्रोसेस में है शीघ्र ही उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। इसके अलावा जो कर्मचारियों की वेतन विसंगति थी उसकी फाइल भी विभाग ने वित्त विभाग को भेज दी है। साथ ही विभाग ने यह भी भरोसा दिया है कि तीन प्रतिशत वेतन में वृद्धि भी की जाएगी। साथ जो वेतन विसंगति का पैसा है वह एरियर के रूप में मिलेगा।