जालंधर :(पवन कुमार) पापी और आम जनता की मर्जी के लिए आगे चलकर काम करने वाले पत्रकारों का एसोसिएशन मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार को एक तथाकथित छुट्ट भैया नेता मनोज धनवान ने हमला कर बुरा तरह से घायल कर दिया जिसमें सुनील की आंख और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी देते हुए सुनील ने बताया कि 14 तारीख को वे दीप नगर के अजीत पैलेस स्थित जिम में रोजाना की तरह जब अभ्यास करते थे तो उसी समय वहां मोजूद मनोज से किसी बात को लेकर कहा कि सुन हो गई और उसने सुनील के ऊपर सटीक किसी सख्त या कड़ी, पंच आदि से उनके मुंह पर हमला कर दिया और उसी समय मोजूद ने किसी समान को उठा कर अपने कंधों में मारा और खुद वहां से भाग निकला। इस दौरान सुनील की एक आंख में चोट लग गई और दूसरी आंख से वे जुड़ गए। उनके कंधे पर भी सामान्य चोट लग गई। उनका कहना है कि आने वाले 23 अप्रैल को उनका बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन था जिससे उन्हें रोकने के लिए केवल इस घिनौनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर पापराशि में काफी रोष देखने को मिला और उन्होंने दावा के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। शहर के अलग-अलग एसोसिएशन के पापाराजी ने सुनील से उनका हाल जाना और उनके साथ ब्रेकअप करना जारी रखा। जान के अनुसार नेता जी इस दुबई में समय है और वहां पर कोई सेलिब्रेशन में मशरूफ हैं जबकि दूसरी तरफ सुनील अपनी आंख बचाने की जद्दोजहद में हैं क्योंकि हमले के बाद से ही
इस घटना को लेकर पत्रकार किसी भी समय बैठक कर सकते हैं, जिसके लिए अगली रणनीति तय की जाएगी।
फोटो क्लैमेट: आपके उपर हुए हमले के बाद घायल अवस्था में जानकारी देता है मुख्य सुनील कुमार।