Punjab media news : नॉर्थ ईस्ट राज्य मणिपुर (Manipur Violence) इन दिनों जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. इस जातीय संघर्ष को एक माह होने का आ रहा है लेकिन फिलहाल इसके थमने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. मणिपुर के मैतई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के फैसले के खिलाफ दूसरे बड़े समुदाय कुकी और अन्य की ओर से पूरा बवाल मचा हुआ है. इस फैसले के खिलाफ खासकर पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकालकर विरोध शुरू हुआ था जिसके बाद अब पूरा मणिपुर इसमें जल रहा है.
शांति बहाल कराने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी सोमवार से मणिपुर दौरे पर हैं. लेकिन इस हिंसा व संघर्ष के बीच चीन (China) ने भारत (India) के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ पोस्ट लिखना शुरू कर दिया है. वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर चीन ने भारत के खिलाफ साइबर साजिश को अंजाम देना शुरू कर दिया है. वह इस तरह की भड़काऊ पोस्ट डालकर मणिपुर हिंसा में ‘आग में घी डालने’ का काम कर रहा है. इस तरह की उसकी नापाक हरकतों के चलते अब साफ हो गया है कि इस हिंसा में चीन की एंट्री हो गई है.
चीनी साइबर साजिश का खुलासा एक्सक्लुसिव डॉक्यूमेंट से हुआ है. एक साजिश के तहत सैकड़ों की संख्या में मणिपुर हिंसा को लेकर भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काऊ बातें लिखी जा रही हैं. चीन के सोशल मीडिया Weibo पर लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से कई ऐसे भी वीडियो हैं जिनका मणिपुर हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. चीनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय सुरक्षा बलों और सेना पर मानवाधिकार हनन के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.