जबलपुर (PMN): कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। वहीं कोरोना वॉरियर्स इसके संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट पहनकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। लेकिन इतनी गर्मी में पीपीई की किट पहन कर काम करना इतना आसान नहीं है। इसे पहनने के बाद बहुत गर्मी लगती है, कई बार ऐसा देखा गया है कि डॉक्टर्स या मेडिकल स्टाफ इसे पहनकर बेहोश तक हो गए हैं। इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले एक युवक ने एयरकंडीशन वाली पीपीई किट बनाई है।
इस किट को पहनने के बाद कोरोना वॉरियर्स बड़े आराम से अपना काम कर सकेंगे। यह 5-6 घंटे तक ठंडी रहेगी। इसे पेटेंट के लिए भेज दिया गया है। सरकार ने भी इस पीपीई किट में दिलचस्पी दिखाई है।
खबर के मुताबिक एयरकंडीशन वाली पीपीई किट को बनाने वाले छात्र मोहम्मद मंसूरी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बी-टेक कर रहे हैं। मंसूरी ने अपने इस आविष्कार को वेंटिलेटेज पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का नाम दिया है। इसे पीपीई किट से जोड़कर कमर में बांधा जा सकता है।
जिला प्रशासन ने इस आविष्कार की सराहना करते हुए चिकित्सा विभाग के जरिये इस संबंध में एक प्रस्ताव इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भेजा है। इसका वजह 800 ग्राम है इसे बनाने में लागत 3500 रुपए आई है। इसमें एक पाइप के जरिए ठंडी हवा पीपीआई किट के अंदर जाएगी। इस उपकरण को चार्ज करने के बाद करीब 6 घंटे तक चलाया जा सकता है।