जालंधर (Pmn):पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का ब्यूटी एंड बॉडी फिटनेस, सेमेस्टर प्रथम का परिणाम अति उत्कृष्ट रहा, जिसमें कुमारी अपेक्षा बजाज ने 90% अंक प्राप्त करके कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया, कुमारी पूजा मित्तल ने 89% अंक प्राप्त करके दूसरा एंव कुमारी शिल्पी जौहरी ने 87% अंक प्राप्त करके कॉलेज में तृतीय स्थान हासिल किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी एंव कोस्मैटोलॉजी विभाग की भी इस सफलता प्राप्ति के प्रयत्नों की सराहना की ।