पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Roshan Bilung
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल- India TV Hindi
Image Source : PTI
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Highlights

  • पीएम मोदी 3.30 से 4.30 बजे तक उमरहा में आयोजित जनसभा में होंगे शामिल
  • शाम 5.15 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। आज शाम दिल्ली रवाना होने से पहले वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 8.40 से उनके कार्यक्रमों का सिलसिला शाम 5 बजे उनके दिल्ली रवाना होने तक जारी रहेगा। बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में 2.30 बजे तक बैठक के बाद वे उमराहा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वे शाम 4 बजकर 35 मिनट पर  स्वरवेद महामंदिर धाम पहुंचेंगे और सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के अठ्ठानब्बे-वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाम 5.15 बजे पीएम मोदी वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

  1. सुबह 8.40 बजे वे सर्किट हाउस से कार से BLW गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे
  2. सुबह  8.50 बजे पीएम मोदी का BLW गेस्ट हाउस में आगमन होगा
  3. सुबह 9 बजे से 2.45 बजे तक- BLW गेस्ट हाउस में बैठक
  4. दोपहर 2.50 बजे BLW गेस्ट हाउस से ग्राम उमरहा के लिए प्रस्थान
  5. दोपहर बाद 3.20 बजे उमरहा हेलीपैड पर पीएम मोदी का आगमन
  6. दोपहर बाद 3.30 से 4.30 बजे तक उमरहा में जनसभा कार्यक्रम
  7. शाम 4.35 बजे पीएम मोदी स्वरवेद महामंदिर धाम पहुंचेंगे
  8. शाम 4.45 बजे स्वरवेद महामंदिर धाम से हेलीपैड उमरहा के लिए प्रस्थान करेंगे
  9. शाम 5.05 बजे पीएम मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन
  10. शाम 5.15 पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे
यह खबर भी पढ़ें:  PM Modi In G7: जी-7 में मोदी की मौजूदगी से विश्व को मिले कई संदेश, आज यूएई रवाना होंगे प्रधानमंत्री

क्रूज पर सवार होकर देखी गंगा आरती 

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर के दर्शन किए और उसके बाद काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। फिर देर शाम में उन्होंने उत्तर प्रदेश और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भव्य गंगा ‘‘आरती’’ देखी। प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी के किनारे होने वाली आरती को देखने के लिए संत रविदास घाट से स्वामी विवेकानंद क्रूज (जहाज) पर सवार हुए। इस मौके पर घाटों पर हजारों दीपक जगमगा रहे थे।

‘हर हर महादेव’ का जयघोष
प्रधानमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल थे। क्रूज पर 12 मुख्यमंत्रियों के अलावा, भाजपा शासित राज्यों के तीन उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य सवार थे। प्रधानमंत्री और आरती को देखने के लिए विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। क्रूज जब दश्वामेध घाट पर रुका तो लोगों ने ‘हर हर महादेव’ का जयघोष किया।

.
.

Source link

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment