जालंधर:(ब्यूरो) नाथ हलके में दडे सट्टे का काम बड़ी जोरो
पर हो रहा है पुलिस मामले में सुस्त नजर आ रहे है और दड़ा सट्टा लगवाने वाला सट्टा किंग चुस्त,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी दडे सट्टे की सीनेटरी एक ही सट्टा किंग की है, शहर के कई क्षेत्रों में दडे सट्टे का काम बिल्कुल पूरी तरह से बंद हो गया है, फिर भी यह व्यक्ति बेखौफ दडे सट्टे का काम कर रहा है। किशनपुरा में दड़ा सट्टे की दुकान रिहायशी इलाके में बताई जा रही है, मोहल्ला निवासी भी बहुत परेशान हैं, इस सट्टा किंग की पुलिस प्रशासन में भी बहुत जान पहचान बताई जा रही है, तभी यह बेखौफ खुले आम दड़े सट्टे का काम कर रहा है। और गरीब लोगों के खून से पसीने की कमाई दोनों हाथों से लूट रहे हैं।
नार्थ हलके में दो थाने हैं, तीन नंबर और आठ नंबर अब देखते हैं कि 2 थाने होते हुए इस द डे सट्टे की दुकानों पर कार्यवाही होती है जा पुलिस जूही हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है,