जालंधर:(पवन कुमार) जालंधर शहर में बात करें तो 2 साल से। दादा सट्टे का काम पूरी तरह से बंद हो चुका है। पंजाब सरकार ने इस काले कारोबार पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है, फिर भी कुछ लोग बेखौफ होकर अपने आकाओं की शरण में खुले आम दड़े सट्टे का काम कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किंग सबसे ज्यादा नार्थ हलके में दडे सट्टे का काम बेखौफ चल रहा है। इन क्षेत्रों में चल रहा है दड़ा सट्टे का गोरखधंधा गदाईपुर, मुख्य बिंदु, सोफी पिंड, किशनपुरा, लंबा पिंड चौक, के पास दडा सट्टे का काम बेखौफ खुला चल रहा है। सूत्रों के से पता चला है कि यह सट्टा किंग कुछ महीने पहले जेल की हवा खाकर बाहर आ गया है।
बताया जा रहा है, कि यह सट्टे की सभी मनाही एक ही सट्टा किंग की है, शहर के कई क्षेत्रों में दादा सट्टा का काम बिल्कुल पूरी तरह बंद हो चुका है, फिर भी यह शख्स बेखौफ बना दडे सट्टे का काम कर रहा है। किशनपुरा में दड़ा सट्टे की दुकान रिहायशी इलाके में बताई जा रही है, मोहल्ला निवासी भी बहुत परेशान हैं, डर के मारे पुलिस को भी शिकायत नहीं कर रहे हैं, इस सट्टा किंग की पुलिस प्रशासन में भी बहुत जान पहचान बताई जा रही है, तभी यह साख बेखौफ खुले आम दड़े सट्टे का काम कर रहा है। और गरीब लोगों के खून से पसीने की कमाई दोनों हाथों से लूट रहे हैं। अब यह है, कि जिस-जिस इलाके में दादा सट्टे की सेनेटरी चल रही है।वहां पर पुलिस कार्रवाई करती है, या जूही दड़ा सट्टा का कारोबार चलता रहेगा