नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी बिल्डिंग मालिक इतना बेखोफ है। कि सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है।

Pawan Kumar

नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी बिल्डिंग मालिक इतना बेखोफ है। कि सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। 2

जालंधर : ( पवन कुमार ) महानगर में अवैध निर्माण का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। कोई अवैध निर्माण करने वाला भूमाफिया से संबंध रखता है तो कोई सैटिंग के सहारे काम करता है। ऐसा ही मामला गुलाब देवी रोड पर सामने आया है। यहां एक बिल्डिंग के मालिक ने नगर निगम के नियमों को छिक्के पर टांगकर अवैध बिल्डिंग तैयार करवाई है। यह बिल्डिंग कॉमर्शियल है। सबसे बड़ी बात जिस एरिया में कॉमर्शियल बिल्डिंग तैयार की जा रही है वे रिहायशी एरिया है। यानि पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन। दूसरी तरफ नगर निगम की बात करिए तो उनके मुताबिक इस बिल्डिंग के निर्माण को कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया गया है परंतु बिल्डिंग के मालिक द्वारा अभी तक कोई जवाब नगर निगम को नहीं दिया गया है। हालांकि बिल्डिंग मालिक ने कहा कि यह इमारत उसकी है ही नहीं। बताया जाता है कि इस इमारत के पीछे किसी राजनेता का हाथ है।

नगर निगम द्वारा इस बन रही अबैध बिल्डिंग के मालिक को काम रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया था मगर ईस बिल्डिंग का मालिक इतना बेखोफ है। कि नगर निगम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है ।नोटिस जारी होने के बावजूद भी बिल्डिंग का काम जारी रखा हुआ है। इसका  क्या राज है?

 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  Operation Ganga Explained : भारत सरकार (Govt Of India) की तरफ से यूक्रेन में फंसे भारतीयों (Stranded Indians In Ukraine) को एयर लिफ्ट करने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है।
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment