लुधियाना (PMN): थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने एक आढ़तिया की हत्या के मामले में फरार आरोपी को करीब 2 साल बाद काबू करने में सफलता हासिल की है जिसे अदालत की ओर से भगौड़ा घोषित किया गया था।
प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए एडीसीपी दीपक पारेख ने बताया कि आरोपी अजय कुमार द्वारा 28 जून 2018 लुधियाना के थाना बस्ती जोधेवाल में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज हुए एक मामले में वांछित था जिसने अपने साले विशाल कुमार के साथ मिलकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गौरव उर्फ गोरू को वारदात के लिए हथियार मुहैया करवाया था।
वारदात के बाद से आरोपी फरार था जिसे अदालत की ओर से भगोड़ा घोषित किया गया था। इस दौरान आरोपी जंडियाला गुरु में स्थित एक चर्च का पादरी बन गया था जिसे पुलिस ने जंडियाला गुरु से काबू करने में सफलता हासिल की है।