जालंधर : ( पवन कुमार) : महानगर जालंधर में अवैध बिल्डिंगो का निर्माण बेखोफ चल रहा हैं, सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धजियां। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लधेवाली रोड, मोती बाग में एक मोटर साइकिल रिपेयर करने वाला व्यक्ति अवैध बिल्डिंग का निर्माण बेखोफ होकर कर रहा है। सरकार को लगाया मोटा रगड़ा यह वियक्ति इतना शातिर है कि आस पास के लोगों को कह रहा है कि में यह बिल्डिंग सरकारी नियमों के अनुसार बना रहा हूं। नई बनी अवैध बिल्डिंग को छुपाने के लिए दीवारों पर पीले रंग का पेंट करवा दिया है जिससे कि वह बिल्डिंग पुरानी लगे। जानकारी यह मिली है की जो बिल्डिंग में पानी का कनेक्शन लिया है वह भी अवैध रूप लिया है। अब देखना यह है कि नगर निगम अधिकारी इस अवैध बनी बिल्डिंग पर कार्यवाही करेगी यां यूं ही तमाशा देखते रहेगी। जब इस मामले में बिल्डिंग के मालिक से बात की गई तो उसका कहना है कि मेरी नगर निगम में सेटिंग हो गई है।