जालंधर(पवन कुमार) जालंधर शहर में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहे सरकार चाहे जितने भी सख्त कानून बनाएं पर फिर भी अवैध निर्माण करनेे वाले सरकार के आदेशों की धज्जियां बेखौफ होकर उड़ा रहे हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोराया मोटर्स का मालिक अवतार नगर में अवैध बिल्डिंग का निर्माण करके सरकार को लाखों का चूना लगा रहा हैै।
कई दिनों से अवैध निर्माण दिन रात चल रहा है।अवैैध बिल्डिंग बन के तैयार हो रही है। नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से गोराया मोटर्स का मालिक यह बिल्डिंग बेखौफ होकर बना रहा है। आसपास के लोगों को कह रहा है। कि यह बिल्डिंग सरकारी नियमों के अनुसार बन रही है, जबकि यह बिल्डिंग पूरी तरह अवैध तरीके से बनाई जा रही है।
नगर निगम अधिकारी इस अवैध बन रही अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही करेगी जा गोराया मोटर्स का मालिक इस अवैध निर्माण को बेखौफ होकर करता रहेगा
इस मामले में जब गोराया मोटर्स के मालिक से बात की गई तो उन्होंने अवैध बिल्डिंग को सरकार के नियमों के अनुसार बनी हुई बताया