Punjab media news : शत्रुघ्न सिन्हा के घर क्या जल्द शहनाईयां बजने वाली हैं? क्या ‘रामायण’ की लाडो विदा होने वाली है? क्या शत्रुघ्न सिन्हा भी धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे स्टार्स की लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं? स्टार्स की लिस्ट समझे या नहीं… नहीं समझे तो आपको बताते हैं कि आखिर हम किस लिस्ट की बात कर रहे हैं. धर्मेंद्र और अमिताभ जैसे कई स्टार्स अपने बच्चों की शादी कर ससुर बन गए हैं, लेकिन इस लिस्ट में अभी तक शत्रुघ्न सिन्हा का नाम एड नहीं हुआ है, लेकिन अब लगता है कि ये दिन जल्द आने वाला है. क्योंकि उनकी लाडली सोनाक्षी सिन्हा से खुलमखुला एक एक्टर ने दिल की बात कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा 36 साल की हो गई हैं. उनका 36वां जन्मदिन हाल ही में गुजरा है. इस बर्थडे पर उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने अपने इश्क को खुल्लमखुला कबूल किया, जिसके बाद से चर्चाएं तेज हो गईं कि शत्रुघ्न सिन्हा का दामाद को बॉलीवुड का ये फ्लॉप एक्टर ही बनने वाला है.
दो हिंट के बाद फैंस को शादी की उम्मीदसोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले काफी समय से साथ हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे का साथ स्पॉट किया जाता रहा है. दोनों के डेटिंग की खबरें पिछले काफी समय से हैं, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को चुप्पी बनाई हुई है. लेकिन दो जहीर इकबाल के प्यार के इजहारनामे और सलमान खान की बहन अर्पिता के ‘भाभी’ कहने के बाद फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि मुस्लिम फ्लॉप एक्टर जहीर इकबाल जल्द सोनाक्षी सिन्हा के हमसफर बनने वाले हैं.
खास पोस्ट कर ऑफिशियल किया रिश्ता!
अपने रिश्ते पर अभी तक चुप्पी साधने वाले जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के 36 वें बर्थडे पर अपने प्यार के लिए खास पोस्ट किया. खुलेआम उन्होंने आई लव यू लिखकर साफ कर दिया ये रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान ने करवाई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी.
जहीर ने खुलकर लिखा- I Love You
जहीर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना… तुम हमेशा मेरा सहारा ले सकती हो. तुम बेस्ट हो. दहाड़ती रहो और हमेशा उड़ते रहो. तुम पूरी दुनिया देखो, जैसे किसी ने न देखी हो, हमेशा जलपरी जैसी जिंदगी गुजारो. हमेशा खुश रहो. आई लव यू.’ उन्होंने अपने नोट का अंत हैशटैग ‘परफेक्ट’ के साथ किया. इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, सोनाक्षी ने कई दिल वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं. सोनाक्षी और जहीर इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आ चुके हैं.