Punjab media news : जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार तड़के गोलीबारी के मामले में अहम जानकारी सामने आई है. ट्रेन में सवार आरपीएफ कांस्टेबल और ASI की बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी कांस्टेबल ने अपनी राइफल निकल कर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एएसआई समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है.
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी. तभी तड़के पांच बजे पालघर स्टेशन के करीब बोगी नंबर-5 से फायरिंग की आवाजें आने लगी. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई. इस वारदात के दौरान कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.