Punjab media news :राज्यसभा सदस्य और क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी विपक्षी दलों के निशाने पर आने के बाद सेवा भाव दिखाने के लिए बाढ़ प्रभावित जालंधर के लोहियां एरिया में पहुंचे। भज्जी ने धक्का बस्ती के पास गट्टा मंडी कासो में टूटे धुस्सी बांध के निर्माण की कारसेवा में मिट्टी की बोरियां उठाईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोगों की मदद करनी चाहिए।
विपक्षी दलों द्वारा बाढ़ में भी उनके विदेश दौरों पर की गई टिप्पणी पर भज्जी ने जवाब दिया कि वह तो बाढ़ आने से पहले ही विदेश में थे। यदि वह यहां होते तो सबसे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचते। यह समय राजनीति करने का नहीं है। यह वक्त आगे आकर लोगों की मदद करने का है। उन्होंने कहा कि वह अपनी सांसद निधि से ही नहीं, बल्कि निजी तौर पर भी बाढ़ प्रभावितों की मदद करेंगे।
केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की करेंगे मांग
क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने कहा कि वह संसद में मानसून सत्र को अटैंड करेंगे। इस दौरान वह पंजाब की आवाज को जोर-शोर से बुलंद करेंगे और बाढ़ से जो पंजाब का नुकसान हुआ है, उसके लिए केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की भी मांग करेंगे।