पंजाब मीडिया न्यूज़ (पंजाब): अमृतसर शहर के एक ग्रंथी की पत्नी को पाकिस्तान के एक युवक से प्यार हो गया। जब इसकी जानकारी ग्रंथी को हुई तो घर में क्लेश शुरू हो गया। एक दिन जब ग्रंथी के सामने उनकी पत्नी को पाकिस्तान से फोन आया तो उन्होंने फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया. कॉल तोड़ते हुए वह बार-बार यही कहते रहे कि वह पाकिस्तान की इस गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। सीमा हैदर और अंजू के मामले के बाद अब ग्रंथी भी नहीं चाहता कि उसकी पत्नी पाकिस्तान भाग जाए. आजकल सनी देओल की फिल्म गदर-2 चर्चा में है और ये प्रेम प्रसंग भी सीमा पार का है.
ग्रंथी का आरोप है कि उसकी पत्नी का पाकिस्तान में अफेयर चल रहा है। हालांकि ग्रंथी की पत्नी इन सभी आरोपों से इनकार कर रही हैं. हैरानी की बात यह है कि पत्नी का कहना है कि ग्रंथी से उसकी शादी ही नहीं हुई है. ग्रंथी का कहना है कि पहले वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे, बाद में तीन बच्चे पैदा होने के बाद उन्होंने शादी कर ली। महिला का कहना है कि ग्रंथी ने खुद कहा था कि वह शादी तभी करेगा जब उसके बच्चे हो जाएंगे। महिला का यह भी कहना है कि अब ग्रंथी का कहना है कि पैदा हुए बच्चे उसके नहीं हैं, जबकि वह डीएनए टेस्ट कराने को तैयार है.
ग्रंथी का कहना है कि महिला उन्हें दरबार साहिब के गलियारे में मिली थी और उसकी हालत ठीक नहीं थी. वह उसे घर ले आया था. बच्चे के जन्म के बाद वह सबकी बातें सुनती थी, लेकिन जब से उसे पाकिस्तान के एक युवक से प्यार हुआ, उसने उसकी बातें सुनना बंद कर दिया। महिला का आरोप है कि ग्रंथी के कई महिलाओं से भी संबंध हैं। महिला का कहना है कि अब वाचा ग्रंथी के साथ नहीं रहना चाहती और अलग होने पर ग्रंथी को पूरा खर्चा देना होगा।