अच्छे कर्म करने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है :-नवजीत भारद्वाज

Pawan Kumar

 

जालंधर :(पवन कुमार) मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान गुरबाज सिंह एवं वीना जोशी से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने सभी मां भक्तो को कहा कि मानव जाति का भविष्य अपने किये गए कर्मों के आधार पर तय होता है। अच्छे कर्म करने वाले लोगों का जीवन काल सुखमय शांतिमय एवं निरोगमय व्यतीत होता है तथा बुरे काम करने वाले लोगों का जीवन दु:खमय अशांत तथा रोग भय होता है। उन्होंने कहा कि बुरे कर्म करने वाले लोगों को नर्क की प्राप्ति होती है जबकि स्वर्ग की प्राप्ति अच्छे कर्मों से होती है। बुरे कर्मों का प्रायश्चित माता पिता के नि:स्वार्थ सेवा से होता है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि सूर्य चंद्रमा का उदय जनकल्याण के लिए होता है, संतों का उदय भी जन कल्याण के लिए होता है इसलिए संतों की वाणी को जीवन में उतारना अति आवश्यक है।

अच्छे कर्म करने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है :-नवजीत भारद्वाज 2
हवन यज्ञ उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए सभी मां भक्तों को वैसाखी एवं संक्रांति पर्व पर हार्दिक बधाई दी तथा सनातन धर्म से जुड़ने का आवाहन किया।
इस अवसर पर विक्रांत शर्मा, राकेश प्रभाकर,गोपाल मालपानी, समीर चोपड़ा,अश्विनी शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित बहल, पंकज, मंजीत सैनी, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, मोहित बहल, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, बलजिंदर सिंह, अमरेंद्र शर्मा, चंद्र शेखर, अमित कुमार, सुदेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, राकेश शर्मा, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय, मनी,बावा खन्ना, रवि कुमार,सौरभ, रोहित बहल, शाम लाल, जोगिंदर सिंह, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, साहिब, मंजीत कौर, राजीव, मोहित बहल, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, पं. रमाकांत शर्मा, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, रोहित बहल, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक ,पंकज,प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  व्यापारियों के 50 करोड़ रुपए माफ किए जाएंगे: सुंदर शाम अरोड़ा
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment