ब्रिटेन में अब UPI से पेमेंट कर पाएंगे भारतीय:NIPL ने पेएक्सपर्ट से मिलाया हाथ, RuPay कार्ड से पेमेंट की सुविधा को भी जोड़ा जाएगा

Pawan Kumar
Indians will now be able to pay with UPI in UK

भारत के UPI और रुपे कस्टमर्स जल्द ही पेएक्सपर्ट के पॉइंट-ऑफ-सेल डिवाइस के जरिए यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी इन-स्टोर पेमेंट्स कर पाएंगे। ‘NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड’ (NIPL), ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस’ (UPI) और ‘रुपे कार्ड स्कीम’ (RuPay) ने 18 अगस्त को ब्रिटेन में पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर पेएक्सपर्ट (PayXpert) के साथ सहयोग करने के लिए एक MoU साइन किया है। पेमेंट सोल्यूशंस एक्सेप्टेंस को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाने के लिए यह डील की गई है।

यह सहयोग सुनिश्चित करेगा कि इंडियन पेमेंट्स सॉल्यूशन ब्रिटेन में पेएक्सपर्ट के सभी एंड्रॉयड पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) डिवाइस पर इन-स्टोर पेमेंट्स के लिए अवेलेबल हैं। यह UPI-बेस्ट QR कोड पेमेंट्स के साथ शुरू होगा और रुपे कार्ड से पेमेंट्स की सुविधा को बाद में इसमें जोड़ा जाएगा।

भारतीय यात्रियों को पेमेंट करने में होगी आसानी
पेएक्सपर्ट और NPCI ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा, “हर साल एक लाख स्टूडेंट्स समेत आधा मिलियन (5 लाख) से ज्यादा भारतीय ब्रिटेन की यात्रा करते हैं। अगले कुछ सालों में यह संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। यह साझेदारी भारतीय यात्रियों को पेमेंट करने का एक परिचित और सुविधाजनक तरीका प्रदान करेगी। UPI और रुपे पेमेंट ऑप्शंस से पूरे UK में कंज्यूमर और रीटेलर्स को फायदा होगा। इस डील से रीटेल, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर्स को भी बढ़ावा मिलेगा।”

ब्रिटेन में अब UPI से पेमेंट कर पाएंगे भारतीय:NIPL ने पेएक्सपर्ट से मिलाया हाथ, RuPay कार्ड से पेमेंट की सुविधा को भी जोड़ा जाएगा 1

UPI और रुपे काफी अच्छे ऑप्शंस हैं
पेएक्सपर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर डेविड आर्मस्ट्रांग ने कहा कि UPI और रुपे पेमेंट स्कीम कंपनी के POS डिवाइसेज पर अवेलेबल इंटरनेशनल पेमेंट्स ऑप्शंस के पोर्टफोलियो में जोड़ने के लिए काफी अच्छे नाम हैं। उन्होंने कहा, “यह UK में हमारे लिए अवसर का एक नया क्षेत्र खोलेगा और व्यापारियों के लिए हमारे समाधान की क्षमता को और भी ज्यादा मजबूत करेगा।”

यह खबर भी पढ़ें:  'भारत चांद पर फहराएगा तिरंगा और पाकिस्तान लगा रहा सबसे बड़ा झंडा', चंद्रयान-3 को देख पाकिस्तानी हुए शर्मसार

पेएक्सपर्ट के PoS के जरिए पेमेंट कर सकेंगे भारतीय
NPCI इंटरनेशनल में इंटरनेशनल बिजनेस-पार्टनरशिप और बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग के चीफ अनुभव शर्मा ने कहा कि UK की यात्रा करने वाले भारतीय पेएक्सपर्ट के PoS डिवाइसेज के जरिए UPI के पेमेंट्स प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा, “यह सहयोग हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और हम भविष्य में रुपे कार्ड से पेमेंट की सुविधा को भी इसमें जोड़ने का प्लान बना रहे हैं।”

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment