GIMS Instant Messaging System (Sandes, Sandesh App) – भारत द्वारा बनाया गया एक Messaging App है जो कि सरकार और लोगों के लिए बनाया गया है| इसका Full Form (पूरा नाम) Government Instant Messaging System है| यह Instant Messaging Android or IOS App है जिसे आप मोबाइल पर Install or GIMS Sandes App download कर मैसेज भेजने के लिए Whatsapp की तरह Use कर सकते हैं .
GIMS Sandes App को अलग-अलग तरीके से Customized किया जा सकता है| इसको आप Communication के लिए Use कर सकते है ये App काफी ज्यादा Security के साथ आता है क्युकी इस App को भारत सरकार द्वारा बनाया गया है|
How To Download
GIMS App को आप Government की Official वेबसाइट gims.gov.in or gims.nic.in पे जाकर Download कर सकते है, या निचे दिए गए Link पर क्लिक करके GIMS Apk Download कर सकते है|
[su_button url=”https://gimsgrouplink.in” target=”blank” style=”stroked” background=”#0f6cff” size=”6″ radius=”round”]Download[/su_button]
How to install
- GIMS App Download or Install करने के लिए दिए गए Link पर Click करे|
- इस Link को आप किसी भी Browser में Open करे और Download Button पर Click करे|
- यदि आप Android User है तो आप Android बटन पर Click करे , या अगर आप ios यूजर है तो ios button पर Click करे|
- Button पर Click करते ही App आपके फ़ोन में Download होने लगेगा|
- Download करने के बाद Install बटन पर Click करे|
- Install करने के लिए App आपसे Phone में Permission मांगेगा जिसे आपको allow करना होगा|
- Permission allow करते ही app आपके फ़ोन में Install होने लगेगा|
How to Login
- GIMS sandes App को आप 2 तरीको से Login कर सकते है एक फ़ोन नंबर का यूज़ करके और दूसरा E-mail id का यूज़ करके|
- यदि आप फ़ोन नंबर से Login करते है तो आपको app में फ़ोन नंबर एंटर करना होगा|
- Number डालते ही आपको Get otp पर Click करना है। Click करते ही आपको एक otp आएगा जिसे enter करने के बाद आप app में Login हो जायेंगे।
- इसके बाद app आपको Backup के लिए पूछेगा यदि आप New User है तो आप Skip पर Click कर सकते है|
- इसके बाद app आपसे निचे दिए गए Permission मांगेगा जैसे की:
- Taking picture,
- Recording the video,
- Recording the audio,
- Accessing the contacts,
- Making and managing phone calls,
- Accessing photos,
- Media
6. इसके बाद app आपको Contact Sync करने को कहेगा इसलिए आपको sync पर click करना होगा।
इसके बाद यूजर Home Screen पर आ जायेगा और Navigate कर सकता है|
How to create Groups
- Gims sandesh app में आप Groups भी बना सकते है, Groups बनाने के लिए आपको new group पर Click करना होगा|
- इसके बाद आपको लोगो को Add करना होगा उस Group में ,Group को बनाने के लिए|
- इसके बाद आपको Group का Name और Description देना होगा|
- Name डालते ही Group Create हो जायेगा और अब सभी Group के लोग नेविगेट और मैसेज कर पाएंगे|
- Group बनाने के बाद आप किसी को भी Admin बना सकते है|
Features
- इस app की ख़ास बात यह है की इसमें आप अपने digilocker के साथ भी जोड़ सकते है|
- इसमें आपको emoji के जगह पर gimoji मिलेंगे जो की Whatsapp के emojis से बिलकुल अलग है और वह बढ़िया है|
- इस App में Full Security मिलेगी क्योकि यह App end –to end encryption के साथ आता है|
- इस में Message के साथ-साथ Call, Video Call और Voice Message भी कर सकते है|
- इसमें Message Tags मिलते है जिनका use करके आप Important Message को Tag कर सकते है|
How to Add Contact
इस App में आपको Contact add करने के 2 तरीके मिलेंगे जिनमे से आप phone book को sync करके अपने Contact को add कर सकते है या फिर आप Manual Contact number डालकर भी अपने contact को add कर सकते है|
Contact add करने के लिए app में add contact के Icon पर Click करें उसके बाद फ़ोन नंबर डालकर Contact को add करे ,या फिर आप phonebookSync पर Click करके अपना Contact add कर सकते है|
How to Remove Contact
इस Gims sandes App में से contact को remove करना बिलकुल ही आसान है, contact को remove करने के लिए जिस contact को आप remove करना चाहते है, उस contact को long press करना होगा उसके बाद delete के option पर click करके आप उस contact को remove कर सकते है|
How To Delete Chat
इस App में Chats को Delete करने के लिए सबसे पहले आपको उस Contact को ओपन करना होगा जिसकी chat को आप Delete करना चाहते है उसके बाद आपको Right top corner में 3 डॉट पर Click करना होगा उसके बाद वहा Option में से आपको Delete Conversation पर Click करना होगा ,उसके बाद आपको एक पॉपअप आएगा जिसे yes करना होगा ये करते ही आपकी सारी chat delete हो जाएगी।
How to share Video, Photo and Link
Gims App में Photo ,Video और Link को Share करने के लिए सबसे पहले उस Contact को Open करे जिसे आप Share करना चाहते है उसके बाद निचे (+) प्लस के icon पर click करे ,उसके बाद आप वहा से Photo , Video और Link को easily शेयर कर सकते है।
Is GIMS App Safe
Yes, its safe, GIMS भारत द्वारा निर्मित है जो की एक Messaging app है। जिसका यूज़ करके आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मैसेज कर सकते है। यह app पूरी तरह से end -to -end Encryption के साथ आता है। जिस से ये app पूरी तरह से Secure है ,क्युकी Encryption की वजह से कोई भी Third person आपकी Chat नहीं देख सकता। और ये app भारत सरकार द्वारा बनाया गया है इस लिए आप इसे यूज़ कर सकते है और Make In India और Digital India को सपोर्ट कर सकते है।
Read more Articles:
- Join Whatsapp Group Links: [su_button url=”https://punjabmedianews.com/social/news-whatsapp-group-link-join/” target=”blank” style=”stroked” background=”#0f6cff” size=”4″ radius=”round”]Join Groups[/su_button]