अहमदाबाद (ब्यूरो)– टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ हिसाब बराबर कर लिया है। दूसरा टी 20 टीम इंडिया ने जीत लिया है। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। विराट कोहली का यह फैसला सही साबित हुआ और उसने इंग्लैंड की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय की 46 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने 13 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत और इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। विराट कोहली ने टी20 में 3000 रन बना लिए हैं और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 49 गेंद में 73 रन बनाए। उन्हें ये कारनामा करने के लिए 72 रन की जरूरत थी। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
ईशान का डेब्यू मैच में जलवा
इससे पहले ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी ठोकी। ईशान तेजी से 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। ईशान ने सिर्फ 28 गेंदों में फिफ्टी मारी। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल लगातार दूसरी बार अपना खाता नहीं खोल सके। उन्हें सैम कुर्रन ने बटलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी को संभाला।
कोहली के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान 12 हजार रन पूरे
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड में उनका तीसरा नंबर है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 15440 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।