अहमदाबाद(ब्यूरो)– इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले मे भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज मे 1-0 की लीड ले ली है।
टास हारनाः
टीम इंडिया की हार की वजहों में टास हारना शामिल है। भारत में होने वाले टी-20 मैचों में टॉस महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस पड़ती है। ओस के कारण ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
इंग्लैंड ने टास जीतने के बाद भारत को 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रनों पर सीमित किया और फिर 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन राय ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 28, डेविड मलान ने नाबाद 24 तथा जानी बेयर्सटो ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया।
रोहित को आराम
रोहित शर्मा को आराम देना टीम इंडिया को भारी पड़ा। वह टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। रोहित के नहीं होने से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक्सपोज हो गया। टाप के तीनों बल्लेबाज फेल रहे।
ओपनर फेल
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन सिर्फ दो रन की साझेदारी कर सके। धवन और राहुल लंबे समय बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।
दोनों आउट ऑफ टच दिखे । टीम इंडिया के ओपनर्स के मुकाबले इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक सफलता हासिल की।इससे पहले, टास हारकर बैटिंग कर रहे भारत ने मेहमान टीम को 125 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर का बल्ला चल सका। अय्यर ने 67 रनों की पारी खेली। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाए। उसने मात्र 20 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। सबसे पहले लोकेश राहुल (1) का विकेट गिरा। राहुल को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। उस समय भारत का कुल योग दो रन था।