नई दिल्ली (ब्यूरो): दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छत्रसाल स्टेडियम से ओलंपियन सुशील कुमार के बीच हुए विवाद के बाद जब्त किए गए तीन वाहनों में से एक नीरज बवानिया गिरोह से जुड़ा है या नहीं। दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पुलिस ने 4 मई को स्टेडियम परिसर से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक होंडा सिटी सहित तीन वाहन जब्त किए हैं। सभी वाहन वर्तमान में मॉडल टाउन थाने में खड़े हैं।
सूत्र ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सुशील कुमार का बवानिया गिरोह के सदस्यों से कोई संबंध तो नहीं था। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (Sagar Murder Case) के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता (Olympic medalist) पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) पुलिस रिमांड पर हैं। सुशील कुमार को जब मॉडल टाउन थाने ले जाया गया तो वहां पुलिस ने उन्हें उनके साथी अजय बक्करवाला के साथ जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया। सुशील वहां फर्श पर बैठ फूट-फूट कर रोने लगे। पुलिस ने बाद में पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) से पूछताछ की। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की हिरासत में सुशील ने पूरी रात जागकर बिताई और खाना भी नहीं खाया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह और पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज इस केस की तफ्तीश कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आज मंगलवार को सुशील कुमार की मदद करने वाली महिला खिलाड़ी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।