भारत के मुरली श्रीशंकर ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है। उन्होंने लॉन्ज जंप इवेंट में 8.08 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता। श्रीशंकर इस इवेंट में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सुरेश बाबू ने 1978 कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन्ग जम्प का ब्रॉन्ज मेडल जीता था। पुरुष और महिला मिलाकर इस मेगा इवेंट में यह लॉन्ग जंप में भारत का अब तक का चौथा मेडल है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2002 में ब्रॉन्ज और प्रजुषा मलियाक्कल ने 2010 में सिल्वर मेडल जीता था।
गोल्ड मेडलिस्ट के बराबरी की छलांग फिर सिल्वर क्यों
बहामास के नारिन लकुआन ने भी श्रीशंकर जितनी (8.09) मीटर की छलांग लगाई लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लकुआन की सेकेंड बेस्ट छलांग श्रीशंकर की सेकेंड बेस्ट छलांग से बेहतर रही। लकुआन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग 7.98 मीटर की रही वहीं श्रीशंकर की दूसरी सबसे अच्छी छलांग 7.84 मीटर की रही।
लॉन्ग जंप फाइनल में हर एथलीट को 6-6 अटैम्प्ट मिलते हैं। श्रीशंकर ने अपने पांचवें और बहामासी एथलीट ने अपने दूसरे अटैम्प्ट में 8.08 मीटर की छलांग लगाई थी। श्रीशंकर के नाम भारत का नेशनल रिकॉर्ड भी है। उनका पर्सनल बेस्ट 8.36 मीटर है। अगर वे इस प्रदर्शन को दोहरा देते तो गोल्ड उनके नाम हो जाता।
आईए आपको बताते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत का प्रदर्शन कैसा रहा…
7वें दिन बॉक्सिंग में भारत के 4 मेडल हुए पक्के
1. 60 KG वेट कैटेगरी में भारत की जैस्मिन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की टोरी ग्रांटन को हराया है।
2. बॉक्सर अमित पंघाल भी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अमित ने स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को 48 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराया।
3. 92 KG वेट कैटेगरी में सागर अहलावत ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेशेल्स के केड्डी इवान्स को 5-0 से हराया।
4. भारतीय बॉक्सर रोहित टोकस ने भी 67 KG वेट कैटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 7वें दिन भारत का चौथा पदक पक्का किया। भारत ने बॉक्सिंग में अब तक इन खेलों में सात पदक पक्के कर लिए हैं। रोहित ने क्वार्टर फाइनल में नियूए के जेवियर माताआफा इकिनोफो को 5-0 से हराया।
मेंस हॉकी के पूल बी में भारत ने वेल्स को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम के 10 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए तीन गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागे। इस मेगा टूर्नामेंट में उनके 9 गोल हो गए हैं। उन्होंने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। वहीं, उन्हें एक पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने गोल दागा। गुरजंत सिंह ने भारत के लिए चौथा गोल किया।
टेबल टेनिस में भारत का शानदार प्रदर्शन
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी ने मिश्रित युगल में सेशेल्स के क्रेया मिक और सिनॉन लौरा की जोड़ी को 11-1, 11-3, 7-1 से मात दे दी है। ये जोड़ी अब प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में शरत कमल और अकुल श्रीजा भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की कैचकार्ट ओवेन और अर्ली सोफी की जोड़ी को 11-7,11-8 और 11-9 से जीता।
महिला सिंगल्स के प्री- क्वार्टर फाइनल में भी मनिका ने शानदार खेल दिखाया और कनाडा की चिंग नेम फू को 4-0 से हराया।
बैडमिंटन: पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में
पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के राउंड-32 के मैच में मालदीव की फातिमा नबा को 21 – 4, 21 – 11 से हराया। वे प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। वहीं, अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के हेमिंग कलम और पुघ जेसिका की जोड़ी ने उन्हें 21-18, 21-16 से हराया।