चेन्नई (ब्यूरो)- विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के 14वें सीजन में जीत से आगाज किया। बैंगलोर टीम ने सीजन के पहले मैच में शुक्रवार को मौजूदा चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया। आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने एक बार फिर दिखाया कि उन्हें क्यों मैच विनर प्लेयर कहा जाता है। एबी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और उन्होंने 27 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वह पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए।
मैच की बात करें तो विराट कोहली ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव (31) और क्रिस लीन (49) ने मिलकर 70 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने मुंबई के लिए तेजी से रन बनाए। एक समय पर मुंबई बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन उसके बाद हर्षल पटेल ने अपनी धीमी गेंदों से उसे परेशान किया और पूरी टीम को 159 रनों पर रोक दिया। हर्षल ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए।