अर्शदीप के बचाव में उतरी मां: बोलीं- जब कैच छूटा तो हमें भी दुख हुआ, अब ट्रोलर्स को ऐसे जवाब देगा मेरा पुत्तर

Pawan Kumar
Mother came to the rescue of Arshdeep

एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद मोहाली के क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का नाम खालिस्तान से जोड़ने का मामला गरमा गया है। मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप से पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। अर्शदीप को निशाना बनाए जाने से परिजनों के अलावा दूसरे खिलाड़ी आहत हैं और उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि लोगों को खेल को खेल की तरह देखना चाहिए और खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए। खेल और किसी खिलाड़ी को देश और धर्म के आधार पर निशाना नहीं बनाना चाहिए।

विकीपीडिया पर अर्शदीप की प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल की जा रही हैं। जांच में पता चला है कि यह हरकत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हुई है। इससे पहले भी वर्ष 2018 में अर्शदीप के प्रोफाइल में छेड़छाड़ कर उन्हें खालिस्तानी टीम का सदस्य बताया गया था। तब भी यह हरकत पाकिस्तानी नागरिक ने की थी। बता दें कि अर्शदीप अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं।

आलोचकों को अपने प्रदर्शन से जवाब देगा मेरा बेटा : बलजीत कौर
दुबई से सोमवार शाम पांच बजे चंडीगढ़ लौटीं अर्शदीप की मां बलजीत कौर ने पत्रकारों से कहा कि सोशल मीडिया पर अर्शदीप को भले ट्रोल किया जा रहा हो लेकिन देशभर के लोग उसे समर्थन दे रहे हैं। बेटे के लिए सोशल मीडिया पर जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, हमें बुरा लग रहा है लेकिन हमने अपने बेटे को कहा है कि इनका जवाब उसे अपने प्रदर्शन से देना है। बलजीत कौर ने कहा कि प्रशंसक ही एक खिलाड़ी की पूंजी होते हैं। ऐसे में लोगों को बड़ा दिल रखना चाहिए और खेल भावना का परिचय देना चाहिए। खेल में हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। कई बार ऐसे भी मुकाबले होते हैं जब खिलाड़ी के ऊपर बड़ा दबाव होता है तब प्रशंसक ही हौसला देते हैं। आलोचकों को सोचना चाहिए कि जब बेहतर प्रदर्शन किया है तो कुछ जगह चूक भी हो सकती है। इन बातों से खिलाड़ी के साथ-साथ अभिभावकों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती हैं।

यह खबर भी पढ़ें:  Sports के इनफ्रास्ट्रक्चर को उत्साहित करने के लिए जल्द ही नयी एस्ट्रोटर्फ: राणा गुरमीत सिंह सोढी

बलजीत कौर ने बताया कि रविवार को उन्होंने परिवार के साथ भारत और पाकिस्तान का मुकाबला स्टेडियम में बैठकर देखा। जब कैच छूटा तो दुख हमें भी हुआ लेकिन खेल में जो बेहतर करता है, वह जीतता है, इसमें किसी खिलाड़ी को निशाना बनाना ठीक नहीं। कहा कि उन्होंने अर्शदीप से कहा है कि वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और बेहतर प्रदर्शन करे।

कई खिलाड़ियों ने लगाई अर्शदीप की डीपी
कई पूर्व खिलाड़ियों ने अर्शदीप की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाकर उन्हें समर्थन दिया। सभी ने कहा कि खेल में व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए। दबाव में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से गलती होती है। ऐसे में हमें खेल भावना का परिचय देना चाहिए।

ऐसी हरकत से गिरता है खिलाड़ियों का मनोबल : हरीश शर्मा
शहर के वरिष्ठ क्रिकेट कोच हरीश शर्मा ने कहा कि कैच छूटना या मिस फील्डिंग क्रिकेट मैच का एक हिस्सा है। ऐसा होने पर खिलाड़ियों को ट्रोल करने का ट्रेंड गलत है। इससे खिलाड़ी का मनोबल गिरता है। प्रशंसकों का समर्थन ही तो खिलाड़ी को हर बार बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है। एक दूसरे को देखते ही लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगते हैं लेकिन इससे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर कितना फर्क पड़ेगा यह कोई नहीं सोचता।

अर्श को लेकर जो घटिया बातें हो रही हैं, वे शर्मनाक है: हरभजन सिंह
पूर्व क्रिकेटर एवं राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अर्शदीप सिंह का बचाव किया और ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया। कहा कि नौजवान अर्शदीप की निंदा करना बंद करें। कोई भी खिलाड़ी कैच जान बूझकर नहीं छोड़ता। भारत के खिलाड़ियों पर गर्व है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला। टीम और अर्श को लेकर जो घटिया बातें हो रही हैं, वे शर्मनाक है। अर्श सोना है।

यह खबर भी पढ़ें:  महिला टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड पिछड़ा
देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment