नई दिल्ली(ब्यूरो): भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। धोनी आईपीएल 2021 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे, लेकिन इस समय एक नए अवतार में धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में धोनी ने अपना सर मुंडवाया हुआ है। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी की एक फोटो आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोट्र्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इस फोटो में माही ने अपने बाल मुंडवा रखे हैं। खबरों के अनुसार धोनी का यह अवतार किसी विज्ञापन के लिए किया गया है।
चैनल ने बढ़ाया सस्पेंस
रविवार को स्टार स्पोट्र्स ने सस्पेंस और बढ़ा दिया। चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल से 9 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें धोनी उन्हीं कपड़ों में हैं और कह रहे हैं क्या है इस अवतार के पीछे का मंत्र, जल्द ही पता चलेगा। चैनल ने लोगों से भी इस पर बूझने को कहा है। उसकी ओर से लोगों को अंदाजा लगाने को कहा गया है कि आखिर धोनी के इस अवतार के पीछे की कहानी क्या हो
सकती है।
9 अप्रैल से आईपीएल शुरू
बता दें कि आईपीएल के आगामी 2021 सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। जिसमें पहला मैच मुम्बई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला 30 मई को दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस तरह पिछले सीजन पहली बार प्लेऑफ से बाहर रहने वाली चेन्नई टीम को धोनी इस बार दोबारा उसका खोया वर्चस्व दिलाना चाहेंगे