गोवा (ब्यूरो)– टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी कर ली है। काफी समय से जसप्रीत बुमराह की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं लेकिन फैंस को ये पता नहीं चल पा रहा था आखिर उनकी दुल्हन कौन होगी? लेकिन अब साफ हो गया है कि बुमराह ने संजना गणेशन के साथ शादी की है।
स्पोटर्स एंकर हैं संजना
वह काफी अर्से से स्पोर्ट्स एंकर रही हैं हैं। वह पीबीएल से लेकर आईपीएल तक के शो को होस्ट कर चुकी हैं। स्टार स्पोर्ट्स की ओर से उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के अलावा कई बड़ी सीरीज और आईपीएल को कवर किया है। हालांकि स्पोर्ट्स एंकर से पहले संजना मॉडल रही हैं और रिएलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था। वहीं वह मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की
संजना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रहीं संजना को ‘फेमिना ऑफिशली गॉरजस’ का ब्यूटी पेजेंट मिला था। संजना बस जरा से अंतर से मिस इंडिया बनने से चूक गई थीं।
स्प्लिट्सविला’ में भी भाग ले चुकीं
संजना गणेशन ने साल 2014 में एमटीवी के फेमस रिऐलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी भाग लिया था। इस शो को ऐक्ट्रेस सनी लियोनी और वीजे निखिल चिनप्पा होस्ट करते हैं। हालांकि शो के दौरान एक टास्क में घायल होने के कारण उन्होंने इसे बीच में छोड़ दिया था।