भारत VS श्रीलंका करो या मरो मुकाबला आज:टीम इंडिया हारी तो फाइनल की रेस से बाहर, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Pawan Kumar
India vs Sri Lanka do or die match today

भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप में करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल कर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में दासुन शनाका की टीम अफगानिस्तान को हरा चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा प्रेशर होगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें…

युजवेंद्र चहल टीम से हो सकते हैं बाहर
एशिया कप टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चहल ने 4 ओवर में 43 रन दे दिए थे। वहीं, इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे भारत के एक और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 1 विकेट भी अपने नाम किया। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी चहल कुछ खास नहीं कर पाए थे।

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है। उनके बाहर होने का एक और कारण है। श्रीलंका की टीम में टॉप-6 बल्लेबाजों में 3 लेफ्ट हेंड के बैटर हैं जो लेग स्पिन को अच्छा खेलते हैं। ऐसे में चहल की जगह आर. अश्विन को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो अश्विन इस एशिया कप में पहली बार खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम एक और बदलाव कर सकती है। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:  अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बाद मारपीट:स्टेडियम में फैंस ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं, मैच में आसिफ ने फरीद पर ताना था बैट

केएल राहुल और रोहित शर्मा को खेलनी होगी बड़ी पारी
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। दोनों को शुरुआत तो अच्छी मिलती है, लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते हैं। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए। पिछले मैच में भी रोहित ने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन 28 रन बनाकर आउट हो गए।

हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ जब भी खेलते हैं। उनका बल्ला खूब बोलता है। ऐसे में आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल का फॉर्म भी अभी तक कुछ अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस एशिया कप में एक भी ऐसी पारी नहीं खेली है जिससे टीम को फायदा हो। आज उनसे भी उम्मीद होगी कि वो अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करें।

कहां खेला जाएगा मुकाबला और कैसी होगी पिच
भारत और श्रीलंका के बीच मैच दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच की तरह यहां श्रीलंका के खिलाफ भी गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद स्पिनरों के असरदार साबित होगी। मैच में करीब 160-170 रन बनने की संभावना है।

वहीं, टारगेट का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने देखा था कि दूसरी पारी में ओस और नमी दोनों थी और पहली पारी की तुलना में बल्लेबाजी काफी आसान हो गई थी।

यह खबर भी पढ़ें:  टीम इंडिया की धमाकेदार जीत:पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया, 19 गेंद में 41 रन बनाने वाले कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत-
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment