India vs Pak: डेब्यू मैच में पंजाब के लाल ने मचाया धमाल, अर्शदीप ने गेंदबाजी में किया कमाल

Pawan Kumar
India vs Pak

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ने एशिया कप के पहले मुकाबले से टी-20 में डेब्यू किया। अर्शदीप का परिवार बेटे को खेलते देखने दुबई पहुंचा। मां बलजीत कौर और पिता दर्शन सिंह के साथ रिश्तेदार भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे। अपने डेब्यू मैच में अर्शदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। पाक कप्तान बाबर आजम का कैच लपक भारत को पहली सफलता दिलाई। अर्शदीप गेंदबाजी के दौरान पूरी लय में नजर आए। गेंदबाजी स्पेल में 3.5 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके।

मोहाली जिले के खरड़ के रहने वाले अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को घुटने के बल बैठने पर मजूबर कर दिया था। ऐसा ही नजारा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने को मिला। पहले उन्होंने मोहम्मद नवाज को एक रन के स्कोर पर आउट किया। वहीं आखिर में शाहनवाज दानी को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

स्टेडियम में बेटे को खेलते देखने की खुशी दुबई तक ले आई
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को देखने के लिए अर्शदीप सिंह का परिवार शुक्रवार को ही दुबई पहुंच गया था। दुबई से मां बलजीत कौर ने विशेष बातचीत में बताया कि बेटे को खेलते देखने की खुशी उन्हें दुबई ले आई। बेटे के टी-20 में डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन से परिवार बेहद खुश है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर एशिया कप में हुई एंट्री 
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 6.26 की औसत से सात विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्हें मैन ऑफ सीरीज भी मिली थी। इसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर अर्शदीप सिंह का चयन एशिया कप के लिए हुआ था।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  पिंक बॉलवर्म कीट के कारण कपास किसान परेशान, सीएम चन्नी ने किया मुआवजे का बड़ा ऐलान
TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment