कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 18 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज पदक शामिल हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के छठे दिन भारतीय टीम को 5 मेडल मिले। वहीं, भारतीय महिलाओं ने क्रिकेट में बारबाडोस को 100 रनो से हरा दिया। आइए आपको बताते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत का प्रदर्शन कैसा रहा…
जूडो: तूलिका मान ने जीता सिल्वर
भारतीय जूडो प्लेयर तूलिका मान ने 78 KG वेट कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। वो विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन से मुकाबला हार गईं। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सिडनी एंड्रयूज को 10-1 से हराया था और क्वार्टर फाइनल में मॉरिशस की ट्रेशी डरहोन को भी उन्होंने मात दी थी।
ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत को पहला पदक
भारत के लिए तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में कमाल का खेल दिखाया और ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 2.22 मीटर के जंप के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ये कॉमनवेल्थ 2022 में ट्रैक एंड फील्ड खेलों में भारत का पहला पदक है।
गुरदीप सिंह ने जीता ब्रॉन्ज
भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने 109 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता। उन्होंने स्नैच राउंड में तीन प्रयासों में 167 KG सबसे ज्यादा वजन उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 223 KG का वजन उठाया। इस तरह कुल 390 KG उठाने वजन उठाने के साथ गुरदीप ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया। पाकिस्तान के मुहम्मद नूह दस्तगीर बट ने कुल 405 KG वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया।
सौरव घोषाल का कमाल
भारत के लिए स्क्वॉश में सौरव घोषाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला और पुरुष को मिलाकर सिंगल्स इवेंट में किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पहला पदक जीता है। सौरव ने जेम्स विल्सट्रोप को 3-0 से हराया। पहला गेम सौरव ने 11-6 से अपने नाम किया और दूसरा गेम भी 11-1 से जीत लिया। तीसरे गेम में सौरव ने विल्सट्रोप को 11-4 से हरा दिया।
वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने 109 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 163 और क्लीन एंड जर्क में 192 KG का वेट उठाया। इस तरह उन्होंने 355 KG वेट उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। कैमरून के वेटलिफ्टर जूनियर गाद्जा (361 KG) ने गोल्ड और समोआ के जैक ओपिलोगी (358 KG) ने सिल्वर मेडल हासिल किया। भारत के नाम अब तक 14 मेडल हो चुके हैं।
लवप्रीत ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 157, दूसरे में 161 और तीसरे में 163 KG वेट उठाया है। क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले अटेम्प्ट में उन्होंने 185 KG, दूसरे में 189 और तीसरे में 192 KG वेट उठाया।
क्रिकेट में महिला टीम की शानदार जीत
भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को 100 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 62 रन ही बना सकी। रेणुका सिंह ने चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिली। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।