IND vs NZ : टीम इंडिया के लिए डेब्यू से पहले वेंकटेश अय्यर ने कही यह ‘दिल को छू’ लेने वाली बात

Roshan Bilung

[ad_1]

Venkatesh Iyer, Venkatesh Iyer debut, Rohit Sharma, India vs New Zealand, India vs New Zealand 2021,- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCI
Venkatesh Iyer

Highlights

  • वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए अपना टी-20 डेब्यू कर रहे हैं
  • अय्यर को कप्तान रोहित शर्मा ने दिया टी-20 कैप
  • टीम इंडिया में अय्यर की भूमिका ऑल राउंडर की होगी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है। टीम में इंडिया में डेब्यू से पहले अय्यर ने कहा की वह भारतीय टीम के ’ड्रेसिंग रूम’ में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा सिखायी जाने वाली सभी चीजों को अच्छी तरह दिमाग में रखने की कोशिश करेंगे।

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश को राष्ट्रीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर होने के नाते उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से टीम की पहली पसंद हार्दिक पंड्या पर हर वक्त खुद को बेहतरीन दिखाने का दबाव होगा। 

वेंकटेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से कहा, ‘‘मैं जितना भी सीख सकता हूं, वह सीखना चाहता हूं जिसमें राहुल सर दिग्गज हैं और उनके पास चीजें साझा करने के लिये काफी कुछ है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चीजों को किस तरह सीखते हैं यह इस निर्भर करेगा कि हमसे क्या करने के लिये कहा जाता है। मैं दिमाग में कुछ लेकर नहीं आया हूं इसलिये जो भी सिखाया जायेगा, मैं उसे उसी तरीके से सीखूंगा। ’’ कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण गुर दिये हैं और यह निश्चित रूप से एक विशेष क्षण था।

यह खबर भी पढ़ें:  भारत के महान धावक फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह नहीं रहे

वेंकटेश ने कहा, ‘‘अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा मुझसे कुछ चीज साझा करते हैं तो यह विशेष ही होगी। मैं इस टूर्नामेंट के प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाने की कोशिश करूंगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कप्तान, कोच और ऋषभ पंत से भी बात की थी। उन्होंने मेरा टीम में स्वागत किया जिससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। ’’

[ad_2]
.
.

Source link

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment