मेलबर्न (PMN)- टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया से पहली हार का बदला चुकता कर लिया है। अजिंक्य रहाणे ब्रिगेड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 8 विकेट से मात दी। टीम इंडिया को दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 70 रन उसने 2 विकेट खोकर (70/2 ) हासिल कर लिए। इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था। टीम इंडिया पिछले छह साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हारी नहीं है। पिछली बार दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट में ही भारत ने विशाल जीत हासिल की थी जबकि दिसंबर 2014 में इसी मैदान पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट ड्रॉ रहा था।