नई दिल्ली (ब्यूरो)-क्रिकेटर इरफान पठान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है हालांकि इसके कोई भी लक्षण मुझमें नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। गौरतलब है कि इरफान पठान हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे।
शनिवार को सचिन ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर दी। इसके बाद शाम को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले यूसुफ पठान ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद रविवार को पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ कोरोना संक्रमित होने की बात उन्होंने बताई और अब पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
इरफान के बड़े भाई और इंडिया लीजेंड टीम के साथी यूसुफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही उनके टेस्ट का इंतजार था। यह वायरस संपर्क में आने से फैसलता है लिहाजा उनके भी कोरोना पॉजिटिव होने की उम्मीद की जा रही थी। सोमवार को रात इरफान ने ट्वीट करते हुए आखिरकार अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।