जालंधर (पवन कुमार)-प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के युथ क्लब और ऍन. एस. एस. विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस ‘समय की मांग’ मनाया गया। आज कोरोना महामारी के चलते जैसे लोगों को इतनी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा और कैसे समाज को अपने स्वार्थों की आपूर्ति हेतु वैश्विक संकट का सामना करना पड़ रहा है। एन. एस. एस. विभाग के निर्देशन में छात्राओं ने अपने घरों में व् घरों के आस पास खाली पढ़े स्थानों पर पौधे लगाए तथा आस पास रहने वाले लोगों को वृक्षों का महत्व भी बताया । आज समय की मांग है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जाए । यूथ क्लब के निर्देशन में भी छात्राओं ने लोगो को व् परिवार वालो को विभिन्न तरह के प्रदूषण करने वालो कारणों से बचना चाहिए और उन्होंने सभी को अपने पर्यावरण को बचा के रखने का सन्देश भी दिया ।
प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें पर्यावरण का महत्व भी बताया ।वैश्विक संकट का सामना करना पढ़ रहा है । ऍन. एस. एस. विभाग के निर्देशन में छात्राओं ने अपने घरों में व् घरों के आस पास खाली पढ़े स्थानों पर पौधे लगाए तथा आस पास रहने वाले लोगों को वृक्षों का महत्व भी बताया । आज समय की मांग है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जाए । युथ क्लब के निर्देशन में भी छात्राओं ने लोगो को व् परिवार वालो को विभिन्न तरह के प्रदूषण करने वालो कारणों से बचना चाहिए और उन्होंने सभी को अपने पर्यावरण को बचा के रखने का सन्देश भी दिया । प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें पर्यावरण का महत्व भी बताया ।