क्यों मिले सोनिया गांधी और प्रियंका से मिले नवजोत सिंह सिद्धू | जानिए पूरी ख़बर

Roshan Bilung

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इस बात की जानकारी देते हुए सिद्धू ने बताया कि मुझे पार्टी हाईकमान ने दिल्ली तलब किया था.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से 25 फरवरी को मुलाकात के दौरान 40 मिनट बातचीत हुई. उसके अगले दिन 26 फरवरी को 10 जनपद पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव से मुलाकात हुई. इस दौरान उनसे 1 घंटे से ज्यादा समय तक बात हुई.

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने बहुत धैर्य के साथ मेरी बात सुनी. मैंने पंजाब के मौजूदा हालात से उन्हें अवगत कराया और आगे के रोडमैप के बारे में जानकारी दी.

क्यों मिले सोनिया गांधी और प्रियंका से मिले नवजोत सिंह सिद्धू | जानिए पूरी ख़बर 2

ANI@ANI

Congress leader Navjot Singh Sidhu: I was called to Delhi by party high command, I met Priyanka ji & Sonia ji on 25th & 26th February. I briefed them about the current situation in Punjab and the roadmap ahead.

View image on Twitter

50511:04 AM – Feb 27, 2020Twitter Ads info and privacy135 people are talking about this

सिद्धू ने कहा उनसे मिलकर पंजाब के पुनरुत्थान और आत्मनिर्भर बनाने का एक रोडमैप साझा किया, जिसे अमल में लाकर हम एक फिर पंजाब का गौरव स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह वही रोडमैप है जिसको मैंने कैबिनेट में मंत्री के तौर पर कार्य करते हुए और अपने सार्वजनिक जीवन में पिछले कई सालों से दृढ़ विश्वास के साथ लोगों के सामने रखा है.

दिल्ली चुनाव प्रचार से रहे दूर

यह खबर भी पढ़ें:  CM भगवंत मान का राज्यपाल पर बड़ा आरोप: सरकार गिराने की धमकी देने का आरोप

बता दें कि पिछले कई महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार खामोश थे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका मंत्रालय बदला तो नाराज होकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से अपना इस्तीफा भेज दिया था. उसके बाद से ही सिद्धू पूरी तरह से खामोश थे.

सिद्धू ना मीडिया से बातचीत कर रहे थे और ना ही अपने विधानसभा क्षेत्र अमृतसर में वो किसी भी कार्यक्रम में दिखाई दे रहे थे. यहां तक कि जब उनको दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया तो वो दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से भी दूर रहे.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment