जालंधर (ब्यूरो)-ज़िले की मंडियों से खरीदी गई गेहूँ की फ़सल की अदायगी के तौर पर अब तक 533 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं, जो कि कुल अदायगी का 85 प्रतिशत बनता हैं।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि भुगतान करने के मामले में पनग्रेन राज्य की खरीद एजेंसियों में अग्रणी है, जिसने 157 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये हैं, जबकि मारकफैड् की तरफ से 152, पनसप की तरफ से 138, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस की तरफ से 78 और एफ.सी.आई. की तरफ से 8 करोड़ रुपए डी.बी.टी. के द्वारा किसानों के बैंक खातों में डाले गए हैं।
श्री थोरी ने कहा कि मंडियों में गेहूँ की आमद और खरीद का काम उचित ढंग से चल रहा है। इसके साथ ही लिफ्टिंग में भी तेज़ी लाई गई है और अदायगी के कार्य को साथ के साथ पूरे करने को सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि किसानों को ‘अनाज खरीद’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में मदद करने के लिए अनाज मंडियों में ‘फार्मर हैल्प डैस्क’ स्थापित किये गए हैं, जिसके बढिया नतीजे सामने आए हैं और ज़िला किसानों को बिना किसी असुविधा के उचित ढंग के साथ 85 प्रतिशत अदायगी करने में सफल रहा है।
श्री थोरी ने बताया कि किसानों की तरफ से मंडियों में लाई फ़सल की तुरंत खरीद, के साथ लिफ्टिंग और भुगतान को सुनिश्चित करने के इलावा मंडियों में कोविड -19 सम्बन्धित पंजाब सरकार के आदेशों और सुरक्षा सावधानियों की सख़्ती से पालना को भी विश्वसनीय बनाया गया है ,जिससे इस महामारी को और फैलने से रोका जा सके।
उन्होनें किसानों को मंडियों में सूखी फ़सल ले कर आने और सरकार की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकालज़ की सख्ती के साथ पालना करने की अपील की ,जिससे उनको अपनी फ़सल बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
गेहूँ की अदायगी के 533 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में किये ट्रांसफर: डिप्टी कमिश्नर
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment