बारात की कार ट्राॅले से टकराई, 4 की मौत; मरने वालों में दूल्हे

Roshan Bilung

दसूहा से होशियारपुर मार्ग स्थित गांव रंधावा के पास एक ट्राले और शादी से लौट रही कार की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी रिश्तेदार थे। कार को दूल्हे का मौसा चला रहा था। 

पुलिस के अनुसार हादसा ट्राॅले के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। गांव फतेहपुर से वीरवार रात रमन कुमार की बारात गुरदासपुर के बाहमनी बहरामपुर गई थी। शादी के बाद शुक्रवार सुबह बारात वापस फतेहपुर आ रही थी। कार में दूल्हे का मौसा एएसआई सुरजीत सिंह (45),  मामा का लड़का हरजिंदर सिंह, दूल्हे का छोटा भाई राजेश कुमार  और दूल्हे का बहनोई मनप्रीत सिंह मोहनी थे। जब इनकी कार रंधावा के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे ट्राॅले से टकरा गई।

दूल्हे रमन के पिता कुलदीप सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों बहनें शादीशुदा हैं। घर में पहले ही लड़के की शादी थी। शादी कर बेटा-बहू घर पहुंचे तो मां, बहनें शादी की रस्में ही निभा पाईं थीं कि हादसे ने उनकी खुशियां गम में बदल गईं। हादसे का सदमा एक रिश्तेदार सहन नहीं कर पाई और बेहोश हो गई।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  फरीदकोट में कोरोना के 12 नए मामले, कुल मरीजों की संख्‍या अब 16 तक पहुंच गई
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment