15 अगस्त से ठीक पहले पंजाब में पाकिस्तान सीमा से सटे तरनतारन जिले के सरहाली इलाके में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मॉड्यूल के तीन आतंकियों सुखमनप्रीत, प्रदीप और अक्षम को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. सरहाली वही इलाका है जहां कुछ महीने पहले पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था.
पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपियों ने पंजाब में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि यह मॉड्यूल विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थक आतंकियों और भारत विरोधी गैंगस्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक इन्हें विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों से भी फंडिंग मिल रही थी.
आतंकी मॉड्यूल में शामिल इन आतंकियों को उनके आकाओं ने पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम देकर राज्य का माहौल खराब करने का निर्देश दिया था. हालांकि, इससे पहले कि ये लोग टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दे पाते, पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ आगे बढ़ेगी, टारगेट किलिंग की कई साजिशों का खुलासा होने की संभावना है.
कनाडा में बैठा आतंकी मॉड्यूल चला रहा था
जांच से पता चला है कि चेक गणराज्य स्थित गुरदेव सिंह उर्फ जैसल नाम का गैंगस्टर कनाडा स्थित आतंकवादियों लखबीर उर्फ लांडा और सतबीर सिंह उर्फ सत्ता के साथ मिलकर इस मॉड्यूल का संचालन कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मिलीभगत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लांडा और सत्ता ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर यह आतंकी मॉड्यूल तैयार किया था. इन आतंकियों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए घातक हथियार और विस्फोटक मुहैया कराने की योजना थी. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने कहा है कि मॉड्यूल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से तीन पिस्तौल और कुछ नकदी भी बरामद की गई है.