अमृतसर(PMN): दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे किसानों के खिलाफ हरियाणा सरकार द्वारा की गई सख्ती की पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सख्त निंदा की। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर अन्नदाता की आवाज को दबाना, उन पर पानी की बौछारें करना, कहीं ना कहीं लोकतंत्र की हत्या है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपील की कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निर्देश दें कि केंद्र तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए जा रहे किसानों को वह निकलने दें।