गांव खाईफेमीकी स्थित ममदोट टी-प्वाइंट के पास अचानक सामने आए बेसहारा पशु से एक्टिवा टकरा गई। इस हादसे में एक्टिवा सवार आम आदमी पार्टी के जिला यूथ उपप्रधान साजन संधू की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता पाला सिंह ने बताया कि रविवार को गांव हामद में आम आदमी पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद साजन एक्टिवा पर ससुराल से अपनी पत्नी लेने जा रहा था। गांव खाईफेमीकी स्थित ममदोट टी-प्वाइंट के पास अचानक उसकी एक्टिवा के सामने बेसहारा पशु आ गया, जिस कारण एक्टिवा अनियंत्रित होकर बेसहारा पशु से टकरा गई।
हादसे में साजन संधू की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को गांव के श्मशान घाट में साजन संधू का अंतिम संस्कार किया है। साजन की दो साल पहले ही शादी हुई थी।
आप नेता रणबीर सिंह, रजनीश दहिया, मलकीत सिंह और सुखजार सिंह गोरा ने साजन संधू की मौत पर दुख व्यक्त किया है।