चंडीगढ़ (ब्यूरो)-पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना केसो की बढ़ोतरी पर फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू की मियाद 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। रात 9 से सुबह 5 बजे तक लागू यह कर्फ्यू पहले 12 जिलों में ही था। इसके अलावा प्रदेश में 30 अप्रैल तक सभी राजनीतिक जनसभाओं के आयोजन पर पाबंदी लगा दी गई। इसका उल्लंघन करने वाले राजनीतिक नेताओं और जनसभाओं के लिए सामान देने वाले टेंट हाउस मालिकों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
मेहमानों की संख्या भी तय
मुख्यमंत्री ने राज्य में विवाह, अंतिम संस्कार व अन्य कार्यक्रमों के समय इनडोर आयोजन में लोगों की संख्या 50 और आउटडोर आयोजनों में 100 करने का आदेश दिया है। सरकारी मुलाजिमों के लिए दफ्तर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्कूलों और शिक्षा संस्थान बंद रखने समेत पहले से लागू पाबंदियां भी 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी। हालांकि मॉल में दुकानदारों को कुछ राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने हर दुकान में एक समय अधिकतम 10 लोगों के दाखिल होने की इजाजत दी है।
पंजाब के केसों पर केंद्र भी चिंतित
केंद्र सरकार ने भी पंजाब में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि राज्य में मिलने वाले 80 फीसदी केस यूके वैरिएंट के हैं, जो पहले से ज्यादा खतरनाक है और युवाओं को भी चपेट में ले रहा है। प्रदेश में विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है और इसके चलते भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है।
पंजाब में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,900 नए केस सामने आए, जबकि 62 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या प्रदेश में 25,913 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 7,216 नए केस सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 25 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को बढ़ते केसों के चलते चिंता की वजह बताया था और टीमों को भेजने का ऐलान किया था।