शहर के महानगर में आये दिनों लुटेरों

Pawan Kumar

जालंधर (Pawan kumar):शहर के महानगर में आये दिनों लुटेरों के हो रहे है हौसले बुलंद कोई ना कोई दिन शहर के महानगर में घटना सामने आ ही जाती हैं इसी तरह से एक मामला देर रात के समय मे मदन फ्लोर मिल स्थित मोती इंडस्ट्री के मालिक को तीन लुटेरों ने सूर्या एंकलेव में आधी रात को घेर कर पैर में गोली मार दी.ओर मौके पर से लुटेरों ने उन की वरना गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गई


यह वारदात बीती देर रात 2 बजे की है। लुटेरे के गोली के शिकार हुए गाड़ी मालिक पैदल घर पहुंचे और उनके बिगड़ती हालत देख परिवार के सदस्यों ने उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन वरिंदर सिंह उम्र 38 पुत्र हरभजन सिंह निवासी लंबा पिंड ने बताया जब वह सूर्य एनक्लेव के सर्विस लेन पर पहुंचे तो एक हुंडई की कार में सवार तीन व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उनके पैर पर गोली मार दी और उनकी गाड़ी पीबी08 ए सी 7571 वरना कार लूट कर लुटेरे फरार हो गए। उसने विरोध किया तो वे मोबाइल फोन और गाड़ी छीन भाग गए इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की बारदात को आसपास के लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  COVID-19 Curfew Pass | ePassCovid19 pais Punjab Apply Online
TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment