लद्दाख की वादियों में बाइक चलाते नजर आए राहुल गांधी, जाने कारण

Roshan Bilung
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पंजाब मीडिया न्यूज़ (पंजाब): कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 अगस्त तक लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं. आज उन्हें पैंगोंग झील के रास्ते बाइक चलाते देखा गया. पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को है. राहुल ने बताया कि पिता राजीव गांधी को पैंगोंग झील बहुत पसंद थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं. आज उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह पूरे स्वैग के साथ बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। वह पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील जा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने बताया कि पैंगोंग झील उनके पिता राजीव गांधी को बहुत पसंद थी, वे इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह कहते थे. कल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल इस दौरान अपने पिता की जयंती मनाएंगे. आज वह अपनी रात पर्यटक शिविर में बिताएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

राहुल गांधी ने लेह में 500 युवाओं से कई मुद्दों पर चर्चा की

राहुल गांधी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान लेह में करीब 500 युवाओं से बातचीत की. कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने बताया कि उन्होंने युवाओं के साथ 40 मिनट बिताए और खचाखच भरे सभागार में युवाओं से कई मुद्दों पर चर्चा की. वह गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे थे लेकिन अब वह 25 अगस्त तक सीमा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कारगिल मेमोरियल भी जाएंगे, जहां वह युवाओं से बातचीत करेंगे। उनका लेह में फुटबॉल मैच देखने का भी प्लान है. वह अपने कॉलेज के दिनों में एक अच्छे फुटबॉलर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:  युवक पर पुलिस की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश:जालंधर के थाने में देर रात हंगामा

25 अगस्त को काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे

राहुल गांधी 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-कारगिल चुनाव की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. कारगिल काउंसिल चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाया है. परिषद के चुनाव 10 सितंबर को होने हैं।

राहुल गांधी 2019 के बाद पहली बार लद्दाख गए

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राहुल गांधी पहली बार लद्दाख गए हैं. अपने भारत जोड़ो दौरे के दौरान उन्होंने जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया। इस साल की शुरुआत में वह निजी दौरे पर गुलमर्ग गए थे लेकिन फिर भी लद्दाख नहीं जा सके.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment