पंजाब: (PMN News) कर्फ्यू के दौरान लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद थाना करतारपुर के एसआई पुष्पबाली (SI Pushpabali) को एसएसपी नवजोत माहल (SSP Navjot Mahal ) ने लाइनहाजिर कर दिया है। उनकी जगह पर इंस्पेक्टर हरदीप सिंह को थाना करतारपुर काे एसएचओ नियुक्त कर दिया गया है।
एसआई पुष्पबाली ( Pushpbali ) की चार वीडियो वायरल हुई थीं, जिसमें वो कर्फ्यू में घर से निकलने वालों को गालियां निकाल रहे हैं। बाली के साथ उनके कर्मचारी भी लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं। हालांकि पुष्प बाली ने बाद में इसके लिए अलग से वीडियो जारी कर माफी मांग ली थी। यह वीडियो वायरल होकर डीजीपी दिनकर गुप्ता के साथ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस वालों को संयम दिखाने को कहा था।