(Pmn)Punjab Election 2022: बलबीर राजेवाल ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं. संयुक्त समाज मोर्चा का आप के साथ गठबंधन क्यों नहीं हुआ ये राज भी राजेवाल ने खोला.
Punjab Election: बलबीर राजेवाल ने आम आदमी पार्टी पर लगाए टिकट बेचने के आरोप, बताया क्यों नहीं बने सीएम का चेहरा
बलबीर सिंह राजेवाल.
Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी उन्हें सीएम का चेहरा बनाना चाहती थी. बलबीर राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही बलबीर राजेवाल ने बताया है कि आखिर संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन क्यों नहीं हुआ.
किसान आंदोलन के बाद राजनीतिक पार्टी बनाने वाले बलबीर राजेवाल ने एबीपी सांझा को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”केजरीवाल मुझे चेहरा बनाना चाहते थे लेकिन टिकट मेरे मना करने के बावजूद दिए जा रहे थे इसलिए मैं पीछे हटा और आप में भी टिकट बिकते हैं.”