Punjab Corona: Curfew in Punjab till 30 April, Odisha has also increased lockdown, 2837 testing was done in Punjab, out of which 143 were found infected.
Punjab Media News: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब पंजाब में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इससे पहले 23 मार्च को 14 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। हालांकि, संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए शुक्रवार को राज्य कैबिनेट ने कर्फ्यू को 15 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले गुरुवार को ओडिशा ने लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। ओडिशा ऐसा करने वाला पहला जबकि पंजाब दूसरा राज्य है। पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 143 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 48 अकेले मोहाली जिले और इन 48 में से भी 26 जिले के गांव जवाहरपुर से हैं। पूरे प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो भी हो चुकी है।
22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू था तो 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन जारी है। हालांकि इससे पहले ही पंजाब में 4 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी और 23 मार्च को जब पहले दिन का लॉकडाउन फेल रहा तो राज्य सरकार ने इसे कर्फ्यू में तब्दील कर दिया था।
Punjab Corona, सीएम ने कहा-करीब 58 प्रतिशत आबादी हो सकती है संक्रमित
शुक्रवार सुबह इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात की। इसमें उन्होंने कहा कि अगर संक्रमण के नए केस आते रहे तो हालात सामान्य होने में अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है। उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ की एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी अंदेशा जताया कि करीब 58 प्रतिशत आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है, जो तय करेगी कि अक्टूबर तक किस तरह से राज्य की आर्थिक स्थिति को संतुलित रखा जाए।
पंजाब में 2837 की टेस्टिंग हुई, इसमें से 143 संक्रमित मिले
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 2837 लोगों की टेस्टिंग हुई, जिनमें से कुल 143 संक्रमित पाए गए। वहीं, संक्रमण से अब तक 12 की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि तब्लीगी जमात से 651 लोग पंजाब आए थे। उनमें से 636 को ट्रेस कर लिया गया है, जबकि 15 लोगों का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब तक 481 की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 27 पॉजिटिव मिले हैं।
ओडिशा सीएम ने केंद्र से ट्रेन और विमान सेवा न शुरू करने की अपील भी की थी
ओडिशा ने लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य है। ओडिशा में स्कूल-कॉलेज 17 जून तक बंद रहेंगे। सीएम ने केंद्र सरकार से अपील भी की थी कि ट्रेन और हवाई सेवा भी शुरू न करें। दरअसल, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
- Small Saving Scheme: पीपीएफ से टैक्स में बेनिफिट, कितनी बढ़ेगी कमाई?
- Women Reservation Bill 2023: 2029 के चुनाव में भी महिला आरक्षण बिल लागू हो पाएगा या नहीं? पढ़े पूरी खबर
- Canada Visa News: वीजा सेवा बंद, कनाडा के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, वीजा पर लगाई रोक
- लुधियाना के स्कूल में छात्र की पिटाई: परिजनों का आरोप, प्रिंसिपल की दावेदारी
- बड़ी खबर: गैंगस्टर सुखा दुनेके की हत्या, इस गैंगस्टर ने ली हत्या की जिम्मेदारी