Punjab Corona: पंजाब में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू, देश का दूसरा राज्य, ओडिशा भी बढ़ा चुका है लॉकडाउन

Pawan Kumar
Curfew in Punjab Latest News

Punjab Corona: Curfew in Punjab till 30 April, Odisha has also increased lockdown, 2837 testing was done in Punjab, out of which 143 were found infected.

Punjab Media News: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब पंजाब में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इससे पहले 23 मार्च को 14 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। हालांकि, संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए शुक्रवार को राज्य कैबिनेट ने कर्फ्यू को 15 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले गुरुवार को ओडिशा ने लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। ओडिशा ऐसा करने वाला पहला जबकि पंजाब दूसरा राज्य है। पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 143 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 48 अकेले मोहाली जिले और इन 48 में से भी 26 जिले के गांव जवाहरपुर से हैं। पूरे प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो भी हो चुकी है।

22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू था तो 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन जारी है। हालांकि इससे पहले ही पंजाब में 4 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी और 23 मार्च को जब पहले दिन का लॉकडाउन फेल रहा तो राज्य सरकार ने इसे कर्फ्यू में तब्दील कर दिया था।

Punjab Corona, सीएम ने कहा-करीब 58 प्रतिशत आबादी हो सकती है संक्रमित

शुक्रवार सुबह इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात की। इसमें उन्होंने कहा कि अगर संक्रमण के नए केस आते रहे तो हालात सामान्य होने में अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है। उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ की एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी अंदेशा जताया कि करीब 58 प्रतिशत आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है, जो तय करेगी कि अक्टूबर तक किस तरह से राज्य की आर्थिक स्थिति को संतुलित रखा जाए।

यह खबर भी पढ़ें:  जालंधर यहां का सीवर सिस्टम का हाल बताने के लिए यह तस्वीर काफी है

पंजाब में 2837 की टेस्टिंग हुई, इसमें से 143 संक्रमित मिले

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 2837 लोगों की टेस्टिंग हुई, जिनमें से कुल 143 संक्रमित पाए गए। वहीं, संक्रमण से अब तक 12 की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि तब्लीगी जमात से 651 लोग पंजाब आए थे। उनमें से 636 को ट्रेस कर लिया गया है, जबकि 15 लोगों का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब तक 481 की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 27 पॉजिटिव मिले हैं।

ओडिशा सीएम ने केंद्र से ट्रेन और विमान सेवा न शुरू करने की अपील भी की थी

ओडिशा ने लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य है। ओडिशा में स्कूल-कॉलेज 17 जून तक बंद रहेंगे। सीएम ने केंद्र सरकार से अपील भी की थी कि ट्रेन और हवाई सेवा भी शुरू न करें। दरअसल, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

यह खबर भी पढ़ें:  मोगा की लडक़ी 5 महीने से खांब्रा चर्च (Khambra Church) में कैद | Moga's girl imprisoned in Kambra church for 5 months

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment