Punjab Corona Cases Two more infected found in Pathankot, suspected patient absconding in Hoshiarpur
Punjab Media News: आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन कोरोना संदिग्ध मरीज फरार हो गया है। पंजाब के होशियारपुर में वीरवार को यह मामला सामने आया। वहीं पठानकोट में कोरोना संक्रमित दो मरीज और मिले हैं। स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू ने इसकी पुष्टि की। एक ऑटो ड्राइवर है और दूसरी घरों में काम करने वाली महिला। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 191 हो गई। 13 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 27 लोग ठीक भी हुए हैं। बुधवार को सूबे में चार पॉजिटिव केस सामने आए थे। एक संगरूर जिले में दिल्ली से लौटे कोरोना संक्रमित जमाती का करीबी है। वहीं, अन्य तीन मामले पटियाला के सफाबादी में मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिवारजन हैं। पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मोहाली जिला 56 मरीजों के साथ राज्य का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। मोहाली में ही 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
Punjab Corona Cases: Jalandhar
जालंधर में दो लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 25 केसों की पुष्टि हुई है। पठानकोट में 24 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। नवांशहर के 19 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। अमृतसर के 11 मरीजों में से दो की मौत हो चुकी है। लुधियाना के 11 मरीजों में से दो की मौत हो चुकी है। मानसा में 11 मरीजों का इलाज चल रहा है। होशियारपुर में सात मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है।
मोगा में चार और फरीदकोट में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं रोपड़ के तीन मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। पटियाला में छह और संगरुर में तीन मरीज हैं। बरनाला में दो मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। फतेहगढ़ साहिब और कपूरथला में दो-दो मरीज का इलाज चल रहा है। मुक्तसर और गुरदासपुर में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।
Punjab Corona Cases: Hoshiarpur खिड़की में लगी शीट उखाड़ कर भागा कोरोना संदिग्ध
होशियारपुर के सिविल अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन व्यक्ति बुधवार रात खिड़की में लगी शीट उखाड़ कर भाग निकला। वह हिमाचल प्रदेश के नगरोटा का रहने वाला है। व्यक्ति को कुछ दिन पहले दसूहा रेलवे स्टेशन से शिकायत के आधार पर पकड़ कर अस्पताल लाकर क्वारंटीन किया गया था।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति हिमाचल प्रदेश लौटने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीमा सील होने के कारण फंस गया था। इसके चलते वह दसूहा रेलवे स्टेशन के पास समय बिता रहा था। वहीं उसे घूमते हुए देखकर लोगों ने तब्लीगी होने के शक में पुलिस को इसकी सूचना दे दी। शिकायत के आधार पर पुलिस उसे वहां से उठाकर अस्पताल ले आई।
अस्पताल में उसे अलग से क्वारंटीन किया गया था। हालांकि उसमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतियात के तौर पर उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था। कल ही उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन रात में वह आइसोलेशन वार्ड में खिड़की में लगी शीट उखाड़कर भाग निकला। उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई है, जो हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में आ रही है।